पूंजी पर्याप्ता अनुपात / कार
- यह बैंक की पूंजी को मापने का एक तरीका है। यह वास्तव में बैंक की जोखिम वाली पूंजी का प्रतिशत बताता है।
- इस अनुपात का इस्तेमाल जमाकर्ताओं के धन की सुरक्षा और वित्तीय तंत्र के स्थायित्व के लिये किया जाता है।
- डिपॉजिट को नुकसान पहुंचाए बगैर लोन बुक पर बैंक कितना घाटा उठा सकता है, पूंजी पर्याप्ता अनुपात से इसका पता चलता है।
अगर यह अनुपात ज्यादा है तो इससे जमाकर्ताओं का जोखिम कम होता है।
- यह बैंक की जोखिम भारित क्रेडिट को प्रतिशत के रूप में व्यक्त करता है।