प्रधानमंत्री ने गिफ्ट सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज इंडिया आईएनएक्स का उद्घाटन किया।
- इंडिया आईएनएक्स बंबई शेयर बाजार की अनुषंगी कंपनी है।
- इस एक्सचेंज में दुनिया की सबसे आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी वाला खरीद-फरोख्त का मंच स्थापित है।
- इस मंच पर ऑर्डर आने और उसके निस्तारण में सिर्फ 0.4 माइक्रो सेकंड का समय लगेगा।
- यह एक्सचेंज दिन के 24 में से 22 घंटे काम करेगा, जिससे इसमें अंतरराष्ट्रीय निवेशक और एनआरआई दुनिया में कहीं से भी खरीद-फरोख्त कर सकेंगे।
- आईएनएक्स शुरुआत में इक्विटी डेरिवेटिव्स, करंसी डेरिवेटिव्स, जिंस डेरिवेटिव्स (इंडेक्स और स्टॉक सहित) में काम करेगा।
- बाद में इसकी योजना डिपॉजिटरी रिसीट्स और बॉन्ड शुरू करने की है।