दुनिया के 10 सबसे धनी देशों की सूची में भारत सातवें पायदान पर : रिपोर्ट

  • भारत ने दुनिया के 10 शीर्ष धनी देशों में स्थान बनाया है. यहां कुल वैयक्तिक संपदा 5,600 अरब डॉलर की है. सर्वाधिक धनी देशों की सूची में शीर्ष स्थान पर अमेरिका है.
  • न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान सातवां है और वह कनाडा (4,700 अरब डॉलर), ऑस्‍ट्रेलिया (4,500 अरब डॉलर) और इटली (4,400 अरब डॉलर) से पहले आता है. इन तीन देशों का स्थान सूची में क्रमश: आठवां, नौवां और 10वां है.
  • कुल वैयक्तिक संपत्ति रखने के मामले में दुनिया में शीर्ष स्थान पर अमेरिका है. अमेरिका में यह संपत्ति 48,900 अरब डॉलर की है. इस मामले में दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान आता है जहां क्रमश: वैयक्तिक संपत्ति क्रमश: 17,400 अरब डॉलर और 15,100 अरब डॉलर की है.  
  • टॉप 10 की सूची में ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जिसकी वैयक्तिक संपदा 9,200 अरब डॉलर की है. पांचवें स्थान पर जर्मनी आता है जिसकी वैयक्तिक संपदा 9,100 अरब डॉलर है और छठे स्थान पर फ्रांस आता है जिसकी वैयक्तिक संपदा 6,600 अरब डॉलर की है.
  • उल्‍लेखनीय है कि दुनिया के 10 धनी देशों में भारत का स्थान व्यापक तौर पर उसकी आबादी के कारण है. ऑस्‍ट्रेलिया का सूची में स्थान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि उसकी आबादी सिर्फ 2.2 करोड़ है.

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download