रिपोर्ट के मुताबिक जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन गया है. एक रिपोर्ट ‘बीपी स्टेटिस्टिकल रिव्यू ऑफ वर्ल्ड एनर्जी’ के अनुसार भारत की तेल मांग 2015 में 8.1 फीसदी बढ़ी है.
इसके अनुसार 41 लाख बैरल प्रतिदिन मांग के साथ अमेरिका, चीन के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन गया है. साल 2015 में विश्व तेल खपत में भारत का हिस्सा 4.5 प्रतिशत रहा. तेल खपत के लिहाज से अमेरिका पहले जबकि चीन दूसरे स्थान पर है.
देश में हर महीने बढ़ती कारों, 2 व्हीलर की बिक्री से साफ है कि हर महीने लाखों लोग नए वाहन खरीद रहे हैं जिससे जाहिर तौर पर तेल की खपत बढ़ना तो तय है. भारत की तेल खपत दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. गौरतलब है कि ऐसा देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बावजूद हो रहा है. इतना ही नहीं तेल इंपोर्ट करने वाले देशों में भी भारत का हिस्सा तेजी से बढ़ता जा रहा है.