- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी में रखे गये हातुपुर डायमंड मिनरल ब्लॉक की ई-नीलामी सफल रही है। यह ब्लॉक देश में नीलाम होने वाला प्रथम हीरा खनिज का ब्लॉक है तथा इसमें 106 करोड़ रुपये मूल्य के हीरा खनिज का भंडार है।
- यह हीरा ब्लॉक 12 जनवरी, 2015 से प्रभावशील खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं इसके तहत बनाये गये नियमों के तहत कल पारदर्शी तरीके से इस ब्लाक की ई-नीलामी की गई।
- हातुपुर खनिज ब्लॉक 133.50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस ब्लॉक में 106 करोड़ रुपये मूल्य से 22.31 प्रतिशत अधिक की बोली प्राप्त हुई है।
- इसके फलस्वरूप उच्चतम बोलीकर्ता इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले हीरा खनिज की रॉयल्टी के साथ-साथ उसके मूल्य का 22.31 प्रतिशत की राशि राजस्व भागीदारी के रूप में अतिरिक्त देगा।