नए शोध से खुलासा, दो ग्रहों के टकराकर जुड़ने से बनी है धरती

- एक नए शोध में सामने आया है कि धरती की उत्‍पत्ति दो ग्रहों के टकराकर जुड़ने से हुई है। 
- 4.5 अरब साल पहले जब थिया नाम के ग्रहीय भ्रूण की यह टक्‍कर हुई थी, उस वक्‍त हमारा ग्रह 10 करोड़ साल पुराना था।

- थिया नामक ग्रहीय भ्रूण मंगल या धरती के आकार के बराबर रहा होगा। यह पहले से पता है कि थिया और धरती की टक्‍कर हुई थी।
- मगर वैज्ञानिकों की टीम ने जो नए सबूत दिए हैं। इनसे पता चलता है कि दोनों के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर हुई थी। पहले माना जाता था कि दोनों ग्रह बगल से छूते हुए गुजर गए थे।

** टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि पृथ्‍वी और थिया आपस में जुड़कर एक नए ग्रह में बदल गए। इसके अलग हुए टुकड़े गुरुत्‍वाकर्षण बल के कारण जुड़कर चंद्रमा में बदल गए।

** शोधकर्ताओं ने तीन अपोलो मिशन के जरिये मिली चंद्रमा की चट्टानों का अध्‍ययन किया और उनकी तुलना हवाई और एरिजोना में मिली ज्‍वालामुखीय चट्टानों से की। 
- इसमें पाया गया कि चट्टानों में मिले ऑक्‍सीजन के आइसोटोप्‍स में कोई अंतर नहीं था। यह भी स्‍थापित हो गया कि दोनों ही चट्टानों में एक जैसे ही रासायनिक गुणधर्म थे।

Note:- यह अध्‍ययन जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download