- भारतीय नौसेना और रॉयल नेवी (Briten) के बीच वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का 2016 संस्करण कोंकण 16 को मुंबई और गोवा में 05 से 16 दिसम्बर, 2016 तक आयोजित किया जाएगा।
- कोंकण अभ्यास का नाम भारत के पश्चिमी तटीय क्षेत्र के नाम पर रखा गया है, जिसे 2004 में संस्थापित किया गया था, तब से दोनों नौसेनाओं द्वारा इसकी बारी-बारी से मेज़बानी की जाती है और इसकी जटिलता, पैमाने और तीव्रता में लगातार वृद्धि हो रही है
- कोंकण 16, कोंकण श्रृंखला के तत्वावधान में समुद्री बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगा, क्योंकि इससे दोनों नौसेनाएं एक दूसरे की योजना प्रक्रियाओं से परिचित होंगी और इससे तालमेल और अंतर परिचालनता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मार्कोस और रॉयल मरीन की भागीदारी से इस अभ्यास में एक और आयाम जुड़ेगा, जिससे दोनों नौसेनाओं को समुद्री सुरक्षा परिचालनों के क्षेत्र में बातचीत करने और सहयोग करने का महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होगा।
- वर्तमान संस्करण से भारत और ब्रिटेन के बीच मित्रता की मौजूदा स्थिति को और मजबूत बनाने और वैश्विक रूप से समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- =