#Satyagrah
In news:
- युवाओं को कुशल बनाने की मोदी सरकार की योजना को सहारा देते हुए विश्व बैंक ने इसके लिए 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,600 करोड़ रुपये) का कर्ज मंजूर किया है. इस राशि से युवाओं को ‘स्किल इंडिया मिशन’ के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा.
Detail
- इससे राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लघु अवधि (600 घंटे) के कौशल विकास कार्यक्रमों को और उपयोगी बनाया जाएगा.’
- इस योजना के तहत देश के 15 से 60 साल की उम्र के बेरोजगार या अपनी योग्यता से कम महत्व के काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है.
- यह योजना हर साल श्रम बाजार में प्रवेश करने वाले 15 से 30 साल के 1.2 करोड़ युवाओं पर विशेष ध्यान देगी. महिलाओं को कुशल बनाना और उन्हें रोजगार मुहैया कराना भी इस योजना का मकसद है.
- विश्व बैंक का स्किल इंडिया मिशन आॅपरेशन छह साल चलने वाली योजना है. इसे भारत सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यम नीति (2017-23) की मदद करने के लिए मंजूर किया गया.