• स्वर्णिम बांड : स्वर्णिम बांड पर ब्याज दर 2.75 प्रतिशत वार्षिक तय की गई है जो आयकर के दायरे में है। इस पर हाजिर सोने की तरह पूंजीगत लाभ कर भी देय है। स्वर्ण बांड स्कीम के तहत एक ग्राम सोने का एक यूनिट निर्धारित किया है।
• न्यूनतम दो यूनिट के लिए निवेश करना अनिवार्य है। एक वित्त वर्ष में प्रति व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम निवेश किया जा सकेगा। यह सिर्फ भारतीय निवेशकों के लिए है। साथ ही अविभाजित हिन्दू परिवार, न्यास, विविद्यालय और धर्मार्थ संस्थानों को निवेश करने के योग्य माना गया है।
• बांड के लिए आवेदन की तिथि 5 नवम्बर से 20 नवम्बर तक है और बांड 26 नवम्बर से जारी किया जाएगा। इसकी बिक्री बैंकों और चुनिन्दा डाकघरों से की जाएगी। इसकी परिपक्वता अवधि आठ वर्ष है, लेकिन पांच वर्ष के बाद इसकी बिक्री संभव है।
• बांड का मूल्य भारतीय सराफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड द्वारा जारी पिछले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार के औसत बंद कीमत पर तय होगी और इसको इसी मूल्य पण्राली पर भुनाया जा सकेगा। बांड के लिए भुगतान इलेक्ट्रॉनिक, नकद, चेक या ड्राफ्ट द्वारा होगा।
• निवेशकों को स्टाक/होल्डिंग प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए अपने ग्राहकों को जाने (केवाईसी) के वही नियम लागू होंगे जो हाजिर सोने की खरीद के लिए हैं। इसके लिए मतदाता पहचान पा, आधार कार्ड, पैन कार्ड और टैन या पासपोर्ट मान्य है।
• स्कीम के तहत बांड को शेयर बाजारों में खरीदने और बेचने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।