उड़ान: उड़े देश का आम नागरिक
उड़ान के तहत फिक्स्ड विंग विमानों में न्यूनतम 9 तथा अधिकतम 40 सीटें, जबकि हेलीकॉप्टरों 5 से लेकर 13 तक सीटें 2500 रुपये के रियायती किराये पर उपलब्ध होंगी। बाकी सीटें बाजार आधारित सामान्य किराये पर उपलब्ध कराई जाएंगी। 'उड़ान' रूटों पर हर सप्ताह न्यूनतम तीन तथा अधिकतम सात उड़ाने भरनी होंगी। एयरलाइनों की लागत घटे और लाभ बढ़े, इसके लिए एक रूटों की नेटवर्किंग को बढ़ावा दिया जाएगा।उड़ान के तहत 2500 रुपये में 500 किलोमीटर उड़ने का मौका मिलेगा।
विशेषताए
- उड़ान' (उड़े देश का आम नागरिक) बाजार तंत्र पर आधारित होगी
- विमान में कम से कम 9 सीटें और अधिकतम 40 सीटें हो सकती हैं।
- विमान की 50 फीसद सीटें 'उडान' किराये के तहत रिजर्व होंगी जिसका किराया 2500 रुपये होगा और बांकि 50 फीसद सीटें बाजार आधारित मूल्य के अनुसार होंगी।
- इस समय देश में 394 विमान सेवाओं से वंचित एयरपोर्ट हैं, वहीं 16 एयरपोर्ट ऐसे हैं जहां सेवाएं कम हैं।
- उद्देश्य घरेलू विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन देना है, जो यात्रियों की संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है।