#Satyagrah
अमेरिका में छोटे बच्चों को स्मार्टफोन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है.
- कोलोराडो राज्य के एक गैर-लाभकारी संगठन ‘पैरेंट्स अगेंस्ट अंडरएज स्मार्टफोन’ ने मांग की है कि 13 साल से कम आयु के बच्चों को स्मार्ट फोन की बिक्री न की जाए, ताकि उन्हें इसका लती होने से बचाया जा सके. इस संगठन के संस्थापक टिम फासर्नम ने ‘प्रिजर्वेशन ऑफ नेचुरल चाइल्डहुड’ मुहिम का एक मसौदा भी तैयार किया है. अपने बच्चों में दिखे लक्षणों के आधार पर उनका निष्कर्ष है कि स्मार्टफोन बच्चों पर तंबाकू और शराब जैसे प्रभाव डालता है.
- इस मसौदे के अनुसार स्मार्टफोन के खुदरा व्यापारियों को राज्य सरकार को बिक्री की रिपोर्ट सौंपनी होगी, जिसके आधार पर यह जांचा जा सकेगा कि दुकानदार ने स्मार्टफोन की बिक्री करने से पहले उसके उपयोगकर्ता के बारे में पूछताछ की थी या नहीं. इसमें 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को स्मार्टफोन की बिक्री की पाबंदी को पहली बार तोड़ने पर चेतावनी देने और उसके बाद के उल्लंघनों पर 500 से 20,000 डॉलर तक जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.