- देश के निर्यात में लगातार पांचवें महीने वृद्धि हुई है और यह जनवरी 2017 में 22.12 अरब डॉलर का रहा, जो जनवरी 2015 के 21.20 अरब डॉलर से 4.32 प्रतिशत अधिक है।
- आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में आयात 31.96 अरब डॉलर का रहा, जो पिछले वर्ष की जनवरी के 28.87 अरब डॉलर के आयात से 10.70 प्रतिशत अधिक है।
- जनवरी में व्यापार घाटा 9.84 अरब डॉलर पर रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान व्यापार घाटा 7.67 अरब डॉलर रहा था। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘विश्व व्यापार संगठन के ताजा आंकड़े के अनुसार नवंबर 2016 में इसके पहले की समान अवधि की तुलना में अमेरिका (2.63 प्रतिशत), ईयू (5.47 प्रतिशत), और जापान (13.43 प्रतिशत) के लिए निर्यात वृद्धि दर सकारात्मक रही, लेकिन चीन के लिए निर्यात नकारात्मक 1.51 प्रतिशत रहा।’
- अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान सकल निर्यात 1.09 प्रतिशत वृद्धि के साथ 220.9 अरब डॉलर का रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 218.5 अरब डॉलर रहा था। बयान में कहा गया है, ‘जनवरी 2017 में गैर पेट्रोलियम निर्यात 19.42 अरब डॉलर रहा था, जबकि जनवरी 2016 में यह 19.11 अरब डॉलर था। इस तरह इसमें 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’अप्रैल-जनवरी के दौरान सकल आयात 307.3 अरब डॉलर का रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 326.3 अरब डॉलर के आयात से 5.81 प्रतिशत कम है।