पर्यटन क्षेत्र IT सेक्टर को भी पीछे छोड़ सकता है : विशेषज्ञ

  • मौजूदा समय में आईटी क्षेत्र 150 अरब डॉलर का है जो निर्यातोन्मुख है। वहीं पर्यटन उद्योग का आकार 120 अरब डॉलर है और यह साढ़े सात प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
  • भारत में पर्यटन उद्योग सूचना प्रौद्योगिकी :आईटी: क्षेत्र को भी पीछे छोड़ सकता है यदि सही दिशा में कदम उठाए जाएं। मसलन इसे अधिक संगठित बनाया जाए और नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा दिया जाए।
  • Challenge to Indian IT: आईटी सेवाएं वैश्विक स्तर पर काफी प्रतिस्पर्धी हो गई हैं और हम अब क्लाउड और मोबाइल की ओर बढ़ रहे हैं जहां हमारे पास योग्यता नहीं है। हमारे पास उद्यम है, हमारा मानना है कि भारतीय आईटी सेवाओं की वृद्धि अब उतनी नहीं होगी जितनी 20 साल पहले थी।
  • पर्यटकों के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेनदेन की सुविधा उनके लिए आसानी बनेगी और इसका विकास  न केवल अर्थव्यवस्था में उछल लाएगा बल्कि समावेशी विकास में भी सहायक होगा |
  •  

Also visit @

What are the various challenge to Indian IT companies in the global market and what strategies they should adopt to counter these?  

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download