जनवरी 2015 में लगातार 14वें माह भारत का निर्यात घटा। मौजूदा वित्त वर्ष में भारत का निर्यात (Export) लगातार गिर रहा है। ऐसी परिस्थितियों में भारतीय निर्यात बढ़ाने के उपाय सुझाईये।

मौजूदा वित्त वर्ष में भारत का निर्यात लगातार गिर रहा है।  जनवरी 2015 में लगातार 14वें माह भारत का निर्यात घटा। 
-इस दौरान भारत का निर्यात 15 फीसदी घटकर 22.5 अरब डॉलर (153,000 करोड़ रुपये) रह गया।इंजीनियरिंग और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारी गिरावट आने से कुल निर्यात कम रहा। पिछले वित्त वर्ष में निर्यात 310.5 अरब डॉलर (21,11, 400 करोड़ रुपये) निर्यात रहा था।

भारतीय निर्यात बढ़ाने के निम्न उपाय किये जा सकते हैं।

1. निर्यातकों को उचित माहौल उपलब्ध करके। निर्यात उन्मुख नीतियों का निर्माण किया जाए। 
2. निर्यातकों को वित्तीय समर्थन/ वित्तीय मदद के जरिये।

3. भारतीय निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार तकनीकी पहल के जरिये समर्थन देकर।

4. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के लिए कई देशों के साथ व्यापार समझौते करे। जापान, दक्षिण कोरिया और कुछ अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) हो चुके हैं। 
- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूरोपीय संघ के साथ समझौते के लिए बातचीत चल रही है।

5. मेक इन इंडिया : मैन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस करके।

6. साथ ही रिसर्च एंड डवलपमेंट को प्रोत्साहन देना।

7. हाई स्टैंडर्ड उत्पादों को भी बढ़ावा देना ---- निर्यात में तेजी लाने को उच्च क्वालिटी के उत्पादों को बढ़ावा देना।

8. फोकस मार्केट और फोकस प्रोडक्ट पर जोर देकर।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download