- ई-कॉमर्स यह शब्द आपने कई बार सुना होगा, आपको शायद नहीं मालूम आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति ई-कॉमर्स का यूज कर रहा है।
चलिये पहले आपसे पूछ लेते हैं कि आप इंटरनेट पर क्या-क्या करते हैं, तब बाद में बतायेगें कि क्या होता है ई-कॉमर्स -
• क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ?
• क्या आप इंटरनेट बैंकिग यूज करते हैं ?
• क्या आप इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं ?
• क्या आप ऑनलाइन रीचार्ज करते हैं ?
• क्या आप ऑनलाइन मैगजीन पढते हैं ?
• क्या आप OLX और क्विकर पर पुराना सामान बेचते हैं ?
• क्या आप इंटरनेट पर विज्ञापन देखते हैं ?
• क्या ऑनलाइन ट्रैक्सी बुक करते हैं?
• क्या आप ऑनलाइन खाना आर्डर करते हैं?
- अगर आप इनमें से एक भी काम करते हैं तो आप भी ई-काॅमर्स का प्रयोग करते हैं, जी हॉ इंटरनेट के जरिये व्यापार का करना ही ई-कॉमर्स कहलाता है चाहे वह सामान खरीदना या बेचना।
- इसके साथ-साथ इंटरनेट पर गेम्स, वीडियो, ई-बुक्स, सर्च, डोमेन नेम सर्विस, ई-लर्निंग या ई-शिक्षा भी ई-काॅमर्स के अन्तर्गत आता है। यानि एेसे सभी क्षेञ जिनके माध्यम से ग्राहकों को सुविधायें देकर उसने आर्थिक लाभ लिया जाता है और ऐसे क्षेञ भी जिसमें सीधे धन का आदान-प्रदान न कर विज्ञापन के माध्यम से आर्थिक लाभ मिल सकता है ई-कॉमर्स के अन्तर्गत आते हैं।
- आज इंटरनेट के माध्यम से ई-काॅसर्म काे यूज करते हैं इसलिये जिन बेवसाइट का इस्तेमाल आप इस दौरान करते हैं वह ई-काॅसर्म बेवसाइट कहलाती हैं।
- आज के दौर में गूगल और फेसबुक विज्ञापन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गये हैं। लोगों की रूचि आज ऑनलाइन शॉपिंग में बढ रही है। यहॉ तक लोग किराना का सामान, कपडें, गहने, फर्नीचर यहॉ तक कि खाना अौर सब्जी तक इंटरनेट से मॅगा रहे हैं इसी वजह से भारत में नई-नई बेवसाइट ई-काॅमर्स के क्षेञ में आगे आ रही हैं।