अनर्जक परिसंपत्तिया (NPA)

Non Performing Assests (NPA) = Bad Loan

अनर्जक परिसंपत्तिया (NPA) बैंकों के  द्वारा दिया गया एक ऐसा ऋण या अग्रिम हैं जिसके मूलधन या ब्याज का भुगतान 90 दिनों की अवधि तक बकाया हो |

यह ज्यादातर काफी बड़ा loan होता है जो की कंपनी चुकता नहीं करती | उन्हें रिकवर करने की सम्भावना बेहद कम होती है | loan न देने के कई कारन होते है जैसे की :

1. कंपनी का दिवालिया निकल जाना |

2. कंपनी का जान बूछ कर घटा दिखा देना |

देश में बैकों का 10 लाख करोड़ सकल नान परफोर्मिंग एसेट्स (एनपीए) है जो श्रीलंका की जीडीपी की दोगुना रकम है.

NPA में बढ़ोतरी के कारण :

1. क्रोनी कैपिटलिज्म : राजनितिक दबाव में आकर कुछ ख़ास कंपनियों को लोन देना |

2. पालिसी पैरालिसिस : सही समय पर हस्ताकक्षेप न करना जिसकी वजह से कई कंपनी के loan NPA में बदल जाता है |

3. रेगुलेटरी कण्ट्रोल का कम होना |

4. ऋण के प्रारंभिक वितरण में जांच पड़ताल की कमी के वजह से अक्षम कंपनियों को ऋण दे दिया जाता हैं

प्रभाव

1. अर्थव्यवस्था पर बुरा असर |

2. नयी कंपनी के लिए लोना की प्रक्रिया मुश्किल |

3. विकास पर प्रभाव |

NPA दूर करने के लिए :

1. RBI द्वारा स्पेशल मेंशन अकाउंट का बनना जिसके द्वारा कोई भी ऐसा ऋण जो 30 दिन से 90 दिन की अवधि के बीच  अपना मूलधन व ब्याज न लौटा रही हो , ऐसे ऋण को RBI ,SMA के अन्तर्गत रखती है | रिकवरी के लिए debt recovery tribunal जहा कोई भी  कंपनी बैंक के खिलाफ यहाँ अपील कर सकती है| 

SARFAESI ACT 2002  – इसके अन्तर्गत बैंक व ऐसी वित्तीय संस्थान जो हाउसिंग फाइनेंस करती है अपने NPA कि वसूली  कर सकती है |

2. सरकार द्वारा Insolvency and bankruptcy code 2015 का लाना जिसके द्वारा सरकार 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download