कोरोना वायरस संकट के चलते आईआईटी-जेईई (मेन) और नीट की परीक्षाएं भी टल गई हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. आईआईटी-जेईई (मेन) परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को होगी. वहीं IIT-JEE (एडवांस) परीक्षा अगस्त में होगी. इसकी तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है. रमेश पोखरियाल ने यह भी कहा कि दसवीं और बारहवीं की जो परीक्षाएं पहले नहीं कराई जा सकी थीं उन पर भी CBSE जल्द फैसला लेगा