Context: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने कहा है कि "दरबार" ट्रांसफर पर हर साल 200 करोड़ रुपये खर्च होते हैं और पूछा है कि क्या ये जरूरी है कि संसाधनों की भारी कमी वाला एक प्रदेश इस खर्च का बोझ हर साल उठाए? जानिए इस प्रथा के बारे में
What is this transfer about:
जम्मू और कश्मीर की सर्दियों की राजधानी है जम्मू और गर्मियों की राजधानी है श्रीनगर. हर साल दो बार जम्मू और कश्मीर सरकार का पूरा का पूरा प्रशासन एक शहर से उठ कर 300 किलोमीटर दूर दूसरे शहर चला जाता है. कश्मीरी इसे "दरबार" ट्रांसफर कहते हैं.
HISTORY:
इसकी शुरुआत जम्मू और कश्मीर रियासत के राजा महाराज रणबीर सिंह ने 1872 में की थी. दोनों शहरों में मौसम की तीव्रता से बचने के लिए ऐसा किया जाता था.
Refrence: https://www.dw.com/