प्रारंभिक परीक्षा 2018 सम्पन्न हो चूकी है ,आप सभी का ध्यान अब मुख्य परीक्षा पर केन्द्रित होगा |आप के मुख्य परीक्षा में समाचार पत्रों में आने वाले सम्पादकीय अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है |पर कई बार समस्या यह उत्पन्न होती है की अलग अलग अखबारों से इन सम्पादकीय खंड को कैसे पढ़ा जाये और उनका किस स्तर पर संकलन किया जाये |मुख्य परीक्षा में अलग अलग पेपर में हमे अलग अलग विचार को प्रश्नगत दर्शाना होता है ,जिसकी विस्तृत विवेचना हम “उत्तर लेखन “ की कक्षा में करते है |आप सभी के लिए यह कतई संभव नहीं है की इन सभी सम्पादकीय को अलग अलग समाचार पत्रों से दिन प्रतिदिन पढ़ा जाये और उसका संकलन किया जा सके | हमने इन बातो को समझा और THE CORE IAS टीम द्वारा पुरे एक वर्ष के उन सम्पादकीय का संकलन किया गया है जो परीक्षा में आपके विचारो और ज्ञान को पुष्टता प्रदान करे| |हमने इस सम्पादकीय श्रृंखला को मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र 1,2,3और 4 के अनुरूप संकलित किया है ताकि अध्यनरत अभ्यर्थियो जिन्हें मुख्य परीक्षा लिखनी है उनका समय और उर्जा दोनों को बचाया जा सके |
देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों के अलावा साप्ताहिक /पाक्षिक पत्रिका ,विभिन्न वेबसाइट /वेब पोर्टलो से हमने इन सम्पादकीय को संकलित किया है |पहली श्रृंखला में हम प्रश्न पत्र 1 के पाठ्यक्रम के अनुसार सम्पादकीय को प्रस्तुत किया था जिनमे हमने कुछ प्रश्न भी शामिल किये है| यह दूसरी श्रृंखला पेपर 2 को समर्पित है| अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध के सम्पादकीय को हम अलग विशेषांक के रूप में प्रस्तुत करेंगे|
हमारे कक्षा प्रोग्राम में सम्पादकीय आधारित उत्तर लेखन किया जाता है |बहुत जल्द ही हम इसका मॉडल उत्तर अपने वेबसाइट WWW.GSHINDI.COM/ WWW.THECOREIAS.COM
के अतिरिक्त हमारे YOUTUBE CHANNEL THECOREIAS पर भी देख सकते है |विगत वर्षो से संघ लोक सेवा आयोग के प्रश्नों में काफी व्यापकता आयी है ,जो की सम्पादकीय की प्रासंगिकता को संदर्भित करती है |
हमने साप्ताहिक निबंध की खुली प्रतियोगिता का आयोजन अपने वेबसाइट के माध्यम से किया है| जिसमे उम्र और शैक्षणिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है |अधिक जानकारी के लिए WWW.GSHINDI.COM / WWW.THECOREIAS.COM पर विजिट कर सकते है या फिर हमे WHATSAPP/TELEGRAM +918800141518 पर सन्देश भेज सकते है|