नमस्कार अभ्यर्थियो ,
सिविल सेवा परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम आ चूका है ,हिंदी माध्यम का परिणाम बहुत संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है|एक विशेष बात यह देखने को मिली है की जो पहले से चयनित है उन्होंने ज्यादा अच्छा रैंक मिला है लेकिन वह भी पहले आपकी ही भांति एक असफल या जुझारू अभ्यर्थी रहे थे किन्तु उनकी तैयारी का नजरिया अलग रहा है क्योंकि सोचने वाली बात यह होती है की एक जॉब रहते हुए देश के प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करना कठिन हो जाता है फिर भी वह सफल है |
THE CORE IAS टीम की भी यही कोशिश रही है की आपको परीक्षा के अनुकूल पाठ्य सामग्री जो की प्रश्न पत्र पर आधारित होती है आपको दिया जाये | 500+MCQ के बाद हम भारत ईयर बुक और आर्थिक सर्वेक्षण पर आधारित प्रश्नों का समुच्य्य बनाया गया है जिसका प्रथम भाग हम उत्तर सहित आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है |हम पहले भी कहते आ रहे है की पढाई से ज्यादा प्रश्नों को हल किया जाये क्योंकि प्रश्न आपको समझ और सोच को विकसित करता है जिसका परिणाम आपको परीक्षा हॉल में देखने को मिलेगा |
अभी आप सब तनाव को महसूस कर रहे होंगे जो लाजिमी है लेकिन आपको इससे ऊपर उठकर सयमित होना और अंतिम परिणाम से आपको हताश नहीं होना है |आप इस प्रथम भाग के प्रश्नों को हल करे हम आगे और दो भाग में प्रश्नों को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे जो की आपके लिए श्रेयस्कर होगा ऐसी हम आशा करते है |
हमारे समसामयिक पर आधारित (CURRENT AFFAIRS) कक्षा प्रोग्राम जो की जुलाई 2017 से मई 2018 तक है उस कक्षा का जुलाई 2017 से दिसम्बर 2017 का सम्पूर्ण शीट्स आपको वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया जायेगा |
DOWNLOAD FROM HERE: https://docs.google.com/viewerng/viewer?url=https://gshindi.com/sites/default/files/2018-04/YEAR+BOOK+QS+-+1.pdf