'हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर' : देश में स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाने के लिए सरकार ने स्वास्थ क्षेत्र की आधारभूत अवसंरचना में अमूल चूल परिवर्तन लाने का निश्चय किया है. इस सन्दर्भ में देश में प्रारम्भिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्थान पर 'हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर' शुरू करने कि योजना पर कार्य प्रारम्भ हो गया हिया
- सरकार स्वास्थ्य की दिशा में नये कदम उठा रहे हैं. अगर हमारे पास स्वस्थ नागरिक होंगे, तो हमारी उत्पादकता ज्यादा होगी.
- पहले प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाता था. अब उसी केंद्र को 'हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर' के तौर पर विकसित किया जाएगा.
- इस सेंटर पर कम्यूनिकेबल और नॉन कम्यूनिकेबल दोनों तरह की बिमारियों को कवर करेंगे.
- इस महत्वाकांक्षी योजना का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र और 40 प्रतिशत खर्च राज्य वहन करेंगे.