प्रधानमंत्री एल.पी.जी. पंचायत योजना


Why  'Pradhan Mantri LPG Panchayat'  Scheme


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वितरित किए गए 3 करोड़ गैस कनेक्शन में से एक करोड़ से अधिक ने एक साल से अधिक समय होने के बावजूद दूसरा सिलेंडर नहीं लिया है। ऐसे परिवारों में एलपीजी का उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार देशभर में एक लाख एलपीजी पंचायत का आयोजन करेगी
    देश के करीब 77 फीसदी लगभग 21 करोड़ परिवार एलपीजी का उपभोग कर रहे हैं, इनमें से शहरों में करीब सौ फीसदी जबकि गांवों में 51 फीसदी परिवार एलपीजी का उपभोग कर रहे हैं। 
    उज्जवला योजना के तहत दिए गए 3 करोड़ कनेक्शन में से 35 फीसदी परिवार, करीब एक करोड़ से अधिक परिवारों ने अभी तक दूसरा गैस सिलिंडर नहीं लिया। पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि देश के सभी परिवारों को एलपीजी से लैस किया जाए ताकि ईंधन पर निर्भरता कम हो तथा महिलाओं का स्ववास्थ्य बेहतर हो।


About'Pradhan Mantri LPG Panchayat'  Scheme


    उज्जवला योजना के तहत पहली बार एलपीजी का उपभोग कर रहे परिवारों में इनसे संबंधित जागरुकता, उनकी समस्याओं के समाधान तथा गैस के उपयोग से उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी ली जाएगी
    एलपीजी पंचायत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पाने वालों, अधिकारियों, एलपीजी वितरकों और एनजीओ के बीच परस्पर संवाद के मंच के रुप में काम करेगी। एक पंचायत में आसपास के क्षेत्रों के करीब 100 एलपीजी ग्राहक दूसरों के साथ अपना अनुभव साझाा करेंगे। वे अपनी समस्याएं भी बता सकते हैं और सुझााव भी दे सकते हैं।
    इन पंचायतों में सुरक्षित पद्धतियों, वितरक द्वारा प्रदा सेवा की गुणवाा, रिफिल सिलेंडरों की उपलब्धता जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download