Is GDP Growth Necessary means happiness?
विश्व के अनेक विकसित देशों व तेज आर्थिक वृद्धि वाले विकासशील देशों में देखा गया है कि इसके साथ खुशहाली में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई। इसके उलट अनेक स्थानों पर तो मानसिक तनाव की समस्या अधिक विकट हो गई। अमरीका में किशोरावस्था का अध्ययन करने वाले एक 36 सदस्यीय आयोग ने कहा कि 10 में से एक किशोर व 5 में से एक किशोरी आत्महत्या का कम से कम एक प्रयास कर चुके हैं।
- ऑस्ट्रेलिया को काफी मौज-मस्ती का देश समझा जाता है । यहां के पुरुषों में भी आत्महत्या की दर बहुत अधिक है।
- यूके में टूटने वाले विवाहों की संख्या वर्ष 1955-88 के दौरान छह गुणा बढ़ गई।
- चीन में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि हुई है, पर यहां भी अवसाद बहुत बढ़ा है। विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन व हारवर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन ने वर्ष 1997 में बताया कि जहां विश्व में आत्महत्या की दर 10.7 प्रति एक लाख जनसंख्या है, वहां चीन में यह 30.3 है।इस अध्ययन के अनुसार चीन में एक वर्ष में तीन लाख आत्महत्याएं होती हैं। यहां महिलाओं की आत्महत्या दर तो बहुत अधिक है। इस अध्ययन को मानें तो विश्व में महिलाओं की कुल आत्महत्याओं में से 55 प्रतिशत चीन की महिलाओं की होती हैं।Information Regarding PIB: MARCH 2018 PIB MAGZINE with 50 MCQ
ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर न्यू इकनामिक्स फाउंडेशन ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें बताया गया है कि वर्ष 1950 के बाद सकल राष्ट्रीय उत्पाद 230 प्रतिशत बढ़ा पर टिकाऊ आर्थिक वेलफेयर में मात्र 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रिटिश समाज विज्ञान अनुसंधान परिषद ने 5 वर्षों के दौरान 1500 व्यक्तियों को तीन बार संपर्क कर कुछ प्रश्न पूछे। इस सर्वेक्षण में अधिकांश लोगों का यह उत्तर मिला कि इस दौरान उपभोग बढ़ा पर जीवन की गुणवत्ता (क्वालिटी ऑफ लाइफ) में गिरावट हुई। इन सबसे यह स्पष्ट हो रहा है कि आय बढ़ जाने या आर्थिक संवृद्धि की दर बढ़ जाने से खुशहाली स्वत: नहीं आ जाती।
Watch 500+ PT Question Discussion: Quiz 7
What to be done?
इसके लिए ऐसे सतत प्रयास की जरूरत है जो आर्थिक विकास को खुशहाली की ओर ले जाएं। खुशहाली के लिए उचित जीवन मूल्य, नैतिकता के मानदंड, सामाजिक व पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता और विभिन्न स्तरों पर समानता बहुत जरूरी हैं। जब इन बुनियादी मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो अनेक स्तरों पर अकेलापन, अवसाद
#Rajasthan_Patrika