#English
++कल शाम के वक़्त मेरे पास निखिल यादव नाम के एक अभ्यर्थी का फ़ोन आया कहने लगा सर #GSHindi ने हम लोगों के लिए बहुत किया है और इससे जुड़कर हमें बहुत लाभ भी पहुंचा है। पर सर GS के अलावा मेरी एक और समस्या है.. अंग्रेजी (English)। निखिल ने बताया कि पिछले वर्ष मुख्य परीक्षा में उसका English पेपर क्वालिफाइड नहीं हुआ था, जिससे उसकी पूरी मेहनत ख़राब हो गयी। यहाँ तक कि उसे अपने अन्य पेपर्स के मार्क्स भी पता नहीं चल पाये। कल उससे बात करके लगा कि वह English के पेपर को लेकर बहुत दुखी है। उसे लगता है कि English उसे सिविल सर्विस में सफल नहीं होने देगी।
++शायद आप में से कुछ की English पर पकड़ कमजोर है और कुछ् सिर्फ डरे हुए हैं। आपको मैं बताना चाहूँगा वर्ष 2013 के upsc मैंस में 1300 के करीब हिंदी और क्षेत्रीय भाषा के अभ्यर्थी English Qualifying पेपर में अनुत्तीर्ण हुए थे.. परिणामतः उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। प्रीलिम्स को पास करके जो मुख्य परीक्षा की तैयारी करे और वर्षों की मेहनत सिर्फ English का क्वालीफाइंग पेपर रोक दे, बड़े दुःख की बात होती है।
++पर आप चिंतित न हों, हमेशा की तरह #GSHindi है ना आपके "सुख दुःख का साथी" आपके साथ। मैंने अपने मित्र Sudipt से इस बारे में बात की है। (Sudipt, Delhi College of Engineering से B.Tech किया है और CAT में English सेक्शन का topper). Sudipt #GSHindi को अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो गए हैं।
यही नही हम अन्य प्रतियोगी परीक्षा हेतु जैसे SSC, NDA, CPF, CDS इत्यादि के लिए भी क्लास स्टार्ट करने जा रहे है.
#GSHindi इंग्लिश के लिए मुखर्जी नगर में क्लास रूम कक्षाएं सितम्बर के दूसरे सप्ताह से शुरुआत करेगा। जो कि पूर्णतः निशुल्क होंगी।
जो भी हिंदी माध्यम के परीक्षार्थी इंग्लिश क्लासेज लेना चाहते हैं वह... इस no पर हमें कन्फर्म करें 8800141518 ( wts ap अथवा कॉल करके)
P.S. कृपया सीरियस अभ्यर्थी ही कॉल करें।
शुभकामनाओं सहित आपका