ETF ‘भारत 2022

  • इसमें करीब 22 कंपनियों, बैंकों और SUUTI होल्डिंग्सन के शेयर होंगे।
  • इसमें चार बैंकिंग स्टॉक शामिल होंगे, जैसे कि एसबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक। सीपीएसई के अलावा नाल्को, ओएनजीसी, आईओसी, बीपीसीएल और कोल इंडिया जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 9 अन्य सार्वजनिक उपक्रम और साथ ही इसमें साथ ही आरईसी और पीएफसी भी शामिल होंगे।
  • भारत-22 के पास सुट्टी की कुल होल्डिंग का 15.2 फीसद हिस्सा होगा। 22 स्टॉक्स में से, आईओसी, बीपीसीएल, नाल्को के पास भारत-22 में 4.4 फीसद का वेटेज होगा। वहीं पावर ग्रिड के पास 7.9 फीसद, एक्सिस बैंक (7.7 फीसद), एसबीआई (8.6 फीसद) और कोल इंडिया (3.3 फीसद) के पास ईटीएफ में 3 से 8 फीसद का वेटेज होगा।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download