- विश्व बैंक द्वारा जारी वार्षिक “डूइंग बिजनेस 2016” रिपोर्ट में व्यवसाय करने की सहजता (Ease of doing Business) के मामले में भारत को कुल 189 देशों में से 130वाँ स्थान दिया गया है।
✓✓ उल्लेखनीय है कि भारत ने इस रिपोर्ट में 130वाँ स्थान हासिल कर अपनी स्थिति में एक वर्ष के भीतर 12 स्थानों का सुधार किया है।
✓ पिछले साल की इसी रिपोर्ट में भारत को 142वाँ स्थान प्रदान किया गया था।
✓✓रिपोर्ट में विश्व बैंक ने उल्लेख भी किया है कि भारत ने अपने यहाँ व्यवसाय करने के माहौल में दो अहम सुधार कर अपनी स्थिति बेहतर की है।
✓ पिछले एक साल के दौरान भारत ने व्यवसाय करने के लिए न्यूनतम चुकता पूँजी (paid-in minimum capital) और व्यवसाय शुरू करने के लिए अपेक्षित प्रमाणपत्र (certificate to commence business) की बाध्यता को समाप्त किया है। इससे भारत में व्यवसाय शुरू करना अपेक्षाकृत आसान हो गया है।
✓रिपोर्ट में यह उल्लेख भी किया गया कि भारत में वर्ष 2004 में व्यवसाय शुरू करने में औसतन 127 दिन का समय लगता था वहीं 2015 में यह औसत समयावधि घट कर 29 दिन की रह गई है।
✓विश्व बैंक की इएस रिपोर्ट में “ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस” के मामले में सिंगापुर को पहले स्थान पर रखा गया है।
✓इसके बाद क्रमश: न्यूज़ीलैण्ड, डेनमार्क, दक्षिण कोरिया, हांग कांग, ब्रिटेन तथा अमेरिका का स्थान है।