★ केंद्र सरकार देश के समग्र विकास और ग्रोथ के लिए तैयार हो रही है। इसके लिए एक ऐक्शन प्लान बनाया गया है। इसे नीति आयोग ने राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया है।
★इस प्लान को आयोग की गवर्निंग काउंसिल के सामने पेश किया गया, इसके बाद सरकार इस पर अमल शुरू करेगी।
★नीति आयोग के चेयरमैन प्रधानमंत्री ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की। यह मीटिंग दो साल के बाद हो रही है।
★ गवर्निंग काउंसिल की पहली मीटिंग 8 फरवरी 2015 को हुई थी। इस काउंसिल में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।
★इसमें सरकार के 15 साल के विजन डॉक्युमेंट और 7 साल की डिवेलपमेंट स्ट्रैटेजी पर भी चर्चा होगी, जिसे आयोग ने विजन को हासिल करने के लिए बनाया है।
★पहले की पंचवर्षीय योजनाएं जेनेरिक होती थीं और उनका दायरा व्यापक होता था। वहीं, तीन साल के ऐक्शन प्लान में सभी सेक्टर्स में प्रायॉरिटी एरिया पर फोकस होगा और टारगेट हासिल करने की समयसीमा तय की जाएगी।
★ सरकार ने 1 अप्रैल से पंचवर्षीय योजना बंद कर दी है। ऐसे में तीन साल के ऐक्शन प्लान पर जल्द से जल्द काम शुरू करना जरूरी है।