- आपका खाता किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में क्यों न हो आप रांची जीपीओ में भी रुपये जमा कर सकते हैं। यदि किसी उपभोक्ता ने किसी भी एजेंसी, वित्तीय संस्थान या बैंक से ऋण लिया है तो वह जीपीओ के बैंक में आकर भी अपना ऋण भुगतान कर सकेगा।
- अब उसे उक्त एजेंसी का कार्यालय खोजने व कहीं जाने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। कारण, देश का पहला इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक रांची के जीपीओ में शुरू होगा। इसके लिए कार्य आरंभ हो गया है।
- इसके लिए जीपीओ में अलग से विंग होगा। इसके मैनेजर, स्टॉफ भी अलग से होंगे, जो सिर्फ बैंक के कार्य का निष्पादन करेंगे। इस बैंक में दूसरी एजेंसी या बैंक के म्युचुअल फंड, मासिक किस्त व अन्य वित्तीय सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
- रांची जीपीओ अब पूर्ण रूप से बैंक की तरह ही काम करेगा। पूर्व में अन्य राज्यों के डाक परिमंडल को प्रारंभिक चरणों में इस बैंक की शुरुआत करने का प्रस्ताव दिया गया था, परंतु निर्धारित समय में किसी भी राज्य ने पोस्ट पेमेंट बैंक को शुरू करने में असमर्थता जाहिर की।
- झारखंड डाक परिमंडल ने इस चुनौती को स्वीकार किया और जनवरी के अंत तक इसे प्रारंभ होने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- इसे देखते हुए भारतीय डाक विभाग के केंद्रीय स्तर के पदाधिकारी भी इस पर नजर रखे हुए हैं।