In news:
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 10,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया।
- धातु शेयरों में तेजी और कंपनियों के तिमाही नतीजों से निवेशकोंं की धारणा को बल मिला है।
- निफ्टी 56 अंक चढ़कर 10,020 पर बंद हुआ और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 154 अंक चढ़कर 32,382 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
- निफ्टी 9,000 से 10,000 तक का सफर महज 92 कारोबारी दिनों में तय किया।
Why rise?
- हालिया 1,000 अंकों की तेजी में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) और म्युचुअल फंडों का अहम योगदान रहा।
- 14 मार्च से जब निफ्टी ने 9,000 के स्तर को पार किया था तब से अब तक एफआईआई ने 38,000 करोड़ रुपये का जबकि म्युचुअल फंडों ने 42,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।