स्मार्ट सिटी : बुनियादी सुविधाओं के मानक

->> यातायात: छोटे शहरों के लिए अधिकतम यात्रा समय 30 मिनट और मेट्रोपालिटन के लिए 45 मिनट
* 12 मीटर से अधिक की सभी गलियों के एक तरफ दो मीटर चौड़ा फुटपाथ
* दो मीटर या अधिक चौड़ाई वाला साइकिल ट्रैक अलग से हो
* प्रत्येक स्थान से 800 मीटर के दायरे में मास ट्रांजिट सिस्टम हो

=>बसावट: ट्रांजिट कॉरीडोर पर प्रति हेक्टेयर 175 की आबादी
* 400 मीटर पैदल चलने पर 95 फीसद निवासियों के लिए खुदरा बाजार, पार्क, स्कूल और मनोरंजन क्षेत्र
* अपने काम पर जाने के लिए 95 फीसद लोगों के लिए सार्वजनिक यातायात, साइकिल या फिर पैदल की सुविधा
* ट्रांजिट स्टेशन से 800 मीटर पर प्रत्येक ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट जोन में 20 फीसद आवासीय इकाइयां गरीब लोगों के लिए हों
* ट्रांजिट स्टेशन से 800 मीटर पर टीओडी जोन में कम से कम 30 फीसद आवासीय और इतनी ही व्यावसायिक इकाईयां हों

=>जलापूर्ति:-
* चौबीस घंटे की सुविधा
* सभी घरों को जलापूर्ति का सीधा कनेक्शन
* प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की आपूर्ति
* सभी कनेक्शन के मीटर हों
* जन से जुड़े चार्ज को वसूलने में शत-प्रतिशत की कुशलता

=>सीवरेज और स्वच्छता:-
* सभी परिवारों को टॉयलेट सुलभ हों
* स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग टॉयलेट
* सभी अशोधित जल नेटवर्क से जुड़े हों
* अशोधित जल के संग्रहण और शोधन में शत-प्रतिशत कुशलता

=>ठोस कचरा प्रबंधन:-
* रोजाना कचरा उठाने की व्यवस्था
* नगरपालिका द्वारा ठोस कचरे का संग्रहण सौ फीसद हो
* कचरे की छंटाई शत-प्रतिशत
* ठोस कचरे की सौ फीसद रीसाइकिलिंग

=>बाढ़ के पानी की निकासी:-
* बाढ़ के पानी के निकासी का पूरा नेटवर्क सड़क से जुड़ा हो
* साल भर में जल जमाव की एक बार भी स्थिति नहीं बने
* पूरे बारिश के पानी के भंडारण की व्यवस्था हो

=>बिजली
* सभी के पास बिजली कनेक्शन
* चौबीस घंटे की अबाधित आपूर्ति
* सभी घरों में मीटर लगा हो
* रिकवरी लागत शत-प्रतिशत
* न्यूनतम कचरे को बढ़ावा देने वाली दरें

=>टेलीफोन कनेक्शन
मोबाइल सहित सभी लोगों के पास टेलीफोन कनेक्शन
वाई-फाई कनेक्टीविटी
* सभी के पास वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा।
* 100एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड

=>स्वास्थ्य सुविधाएं
* सभी को टेलीमेडिसिन की सुविधा
* आपात स्थिति में मदद 30 मिनट में
* 15 हजार की आबादी पर एक डिसपेंसरी
* हर 50 हजार की आबादी पर एक डायग्नोस्टिक केंद्र
* 5 लाख आबादी पर एक जानवरों का अस्पताल
* एक लाख आबादी पर पालतू जानवरों के लिए एक डिस्पेंसरी
* प्रति लाख आबादी पर 25-30 बेड वाला नर्सिग होम, चाइल्ड वेलफेयर एंड मैटरनिटी सेंटर, इंटरमीडिएट अस्पताल, मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, 500 बेड वाला जनरल अस्पताल

=>शिक्षा:-
* 2500 की आबादी पर एक प्री प्राइमरी या नर्सरी स्कूल
* पांच हजार की आबादी पर एक प्राइमरी स्कूल (कक्षा एक से पांच)
* एक लाख आबादी पर एक एकीकृत स्कूल (कक्षा एक से 12)
* 45
हजार की आबादी पर एक निशक्त बच्चों के लिए स्कूल
* 1.25 लाख आबादी पर एक कॉलेज
* एक विश्वविद्यालय
* एक वेटरीनरी संस्थान
* 7500 की आबादी पर एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा छह से आठ)
* 10 लाख की आबादी पर एक स्कूल मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए
* 10 लाख आबादी पर एक तकनीकी शिक्षा केंद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज,अन्य प्रोफेशनल कॉलेज, एक पैरा मेडिकल संस्थान

=>अग्नि शमन
* 5-7 किमी के दायरे की दो लाख आबादी के लिए एक फायर स्टेशन
* 3-4 किमी के दायरे के लिए एक सब फायर स्टेशन।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download