प्रतिव्यक्ति औसत जीडीपी के मामले में भारत एक पायदान चढ़ा

 

  • भारत ने प्रतिव्यक्ति औसत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में एक पायदान ऊपर चढ़कर 126वीं रैंकिंग हासिल की है.
  • यह बीते साल 4.35 लाख रुपये की तुलना में बढ़कर 4.66 लाख रुपये हो गया है
  • यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा जारी की गई है.
  • भारत रैंकिंग में ऊपर चढ़ने के बाद भी अपने पड़ोसी देशों की तुलना में नीचे है. उधर, पश्चिम एशियाई देश कतर शीर्ष पायदान पर बना हुआ है. बताया जाता है कि यह रैकिंग अक्टूबर, 2017 में क्रयशक्ति क्षमता के आधार पर जारी की गई है.