अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के स्टील और ऐल्युमिनियम आयात पर भारी शुल्क लगाए जाने के निर्णय से अमेरिका और उसके व्यापार सहयोगियों को नुकसान हो सकता है। आईएमएफ ने सभी देशों से व्यापार में असहमति के मुद्दों को रचनात्मक तरीके से दूर करने का आग्रह किया है
वह अमेरिकी उद्योग के हितों की रक्षा के लिए स्टील पर 25 प्रतिशत तथा ऐल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाएंगे। आईएमएफ ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा आयात सीमि करने से न केवल अमेरिका के बाहर नुकसान होगा, बल्कि अमेरिका में विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र समेत उसकी अर्थव्यवस्था भी इससे प्रभावित होगी।'
प्रस्तावित योजना के अनुसार स्टील पर 25 प्रतिशत और ऐल्युमिनियम पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा। ये दोनों सामग्रियां अमेरिका में निर्माण और विनिर्माण क्षेत्र के लिए लाइफलाइन हैं। अमेरिका की इस घोषणा को लेकर प्रमुख सहयोगी देशों कनाडा, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया और मेक्सिको ने नाराजगी जताई है। कनाडा और जर्मनी दोनों ने शुल्क को अस्वीकार्य करार दिया है। हालांकि, ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि व्यापार युद्ध बेहतर होते हैं।’