गैर-लाभकारी वैश्विक संगठन एयरपोर्ट काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा 2017 के लिए जारी एयरपोर्ट सर्विस क्वॉलिटी (एएसक्यू) अवॉर्ड सूची में लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे एयरपोर्ट जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. यह पहला मौका है जब भारतीय एयरपोर्ट प्रतिष्ठित सूचियों में शीर्ष स्थान पर आए हैं.
- एसीआई के सर्वेक्षण के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट को सालाना 20 से 50 लाख यात्रियों को संभालने वाले एयरपोर्ट के बीच ‘आकार के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ का खिताब मिला है. इसके साथ इसे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सालाना 20-50 लाख यात्रियों को संभालने वाले एयरपोर्ट के बीच ‘आकार और क्षेत्र के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ का भी पुरस्कार मिला है.
- वहीं, इंदौर एयरपोर्ट ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने वाले एयरपोर्ट के बीच ‘क्षेत्र के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’, जबकि अहमदाबाद एयरपोर्ट को ‘सबसे ज्यादा उन्नत एयरपोर्ट’ का खिताब मिला है. कोलकाता और पुणे एयरपोर्ट सालाना 50 लाख से 1.5 करोड यात्रियों को संभालने वाले ‘आकार के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ की सूची में तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा चेन्नई एयरपोर्ट भी सालाना 1.5-2.5 करोड़ यात्रियों को संभालने वाले ‘आकार के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट’ की सूची में तीसरे स्थान पर रहा है.
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया 2007 के बाद से एसीआई-एएसक्यू सर्वेक्षण में शामिल हो रहा है. इसमें दुनिया के 315 एयरपोर्ट पर सुविधाओं का आकलन किया जाता है. 2016 में जयपुर और श्रीनगर एयरपोर्ट को सालाना 20-50 लाख यात्रियों को संभालने वाले एयरपोर्ट में शीर्ष दो स्थान मिला था. वहीं, 2015 में जयपुर और लखनऊ एयरपोर्ट को शीर्ष दो स्थान, जबकि गोवा और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को चौथा और पांचवां स्थान मिला था.