ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में संगठित करने और उनका लगातार पोषण और समर्थन करने के उद्देश्य से पूरे देश में (दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर) दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY – NRLM) लागू कर रहा है। यह सहायता तब तक जारी रहती है जब तक कि वे समय के साथ आय में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल नहीं कर लेते, अपने जीवन की गुणवत्ता में सुधार नहीं कर लेते और घोर गरीबी से बाहर नहीं आ जाते। मंत्रालय ने डीएवाई-एनआरएलएम के तहत छूटे हुए पात्र, कमजोर और हाशिए पर रहने वाले ग्रामीण परिवारों (एचएच) को स्वयं सहायता समूहों में लाने के उद्देश्य से 18 अप्रैल से 30 जून 2023 तक "संगठन से समृद्धि अभियान" का आयोजन किया।