- सरकार ने आयात निर्भरता को कम करने, विदेशी मुद्रा में बचत, घरेलू कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और संबंधित पर्यावरणीय लाभों सहित कई उद्देश्यों के साथ इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण शुरू किया है।
- इथेनॉल आपूर्ति वर्ष 2021-22 के लिए 'भारत में इथेनॉल मिश्रण 2020-25 के लिए रोडमैप' में निर्धारित 10% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया गया है और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने ई20 (20% इथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल बेचना शुरू कर दिया है। देश भर में। इसके अलावा, जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति - 2018 में इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2025-26 तक पेट्रोल में इथेनॉल के 20% मिश्रण का लक्ष्य रखा गया है।