भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात समुद्री साझेदारी अभ्यास का पहला संस्करण ओमान की खाड़ी में शुरू हुआ। आईएनएस तरकश और फ्रांसीसी जहाज सुरकॉफ दोनों अभिन्न हेलीकॉप्टरों के साथ, फ्रांसीसी राफेल विमान और संयुक्त अरब अमीरात नौसेना समुद्री गश्ती विमान अभ्यास में भाग ले रहे हैं।