रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने विदेशी सैन्य बिक्री (एफएमएस) मार्ग के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका से त्रि-सेवाओं के लिए 31 एमक्यू-9बी (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (एचएएलई) रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) के अधिग्रहण के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की।