#Strategy_for_Prelims start date - 5th March 2020
Click Here for Daily Schedule
UPSC Prelims 2020 #50_Days #रणनीति
★ जैसा कि सभी अभ्यर्थी जानते हैं हमारे सिर के सम्मुख UPSC Prelims 2018 परीक्षा नामक विशाल दुश्मन खड़ा है, और हम सभी का लक्ष्य इसको मात देना हैI
पर मात देने से पहले हमें अपने आपको तैयार करना होगा, सभी प्रकार के हथियार और दांव -पेंच चलाना सीखने होंगे। साथ ही एक सुभेद्य, सुविचारित, सुनियोजित और पूर्ण रूप से सफलता दिलाने वाली (100% गारंटीड) रणीनीति की आवश्यकता होगी।
★ #GSHindi ने एक ऐसा प्लानर तैयार किया है या यूँ कहें कि एक ऐसी रणनीति तैयार की है, जिसे follow करने के बाद आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाएगी। हाँ जी आपने सही सुना और समझा है... हम आपकी सफलता की 100 प्रतिशत गारंटी लेते हैं. लेकिन इसकी कुछ पूर्व निर्धारित शर्तें हैं ...
1. #GSHindi जो 50 days प्लानर दे रहा है उसका अक्षरतः और पूर्ण ईमानदारी से पालन होना चाहिए।
2. #GSHindi के इस प्लानर में प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे का schedule है जिसे आपको हर हाल में follow करना ही है. चाहे बाकि के 16 घंटे अपने अनुसार व्यतीत करें हमें इससे कोई मतलब नहीं।
3. जिस स्रोत्र /Source से आपको जो टॉपिक पढने को कहा जाए... अक्षरतः उसी source को follow करें.. #GSHindi का मानना है कि #Selective पढना और ज्यादा से ज्यादा #Revision पर फोकस करना ही सफलता का एक मात्र रास्ता है।
UPSC Prelims 2020 #रणनीति के सम्बन्ध में कुछ और महत्वपूर्ण बातें....
★ G.S. प्रथम प्रश्न पत्र के अलग-अलग खण्डों को #GSHindi ने सिंक्रोनाइज किया है जिसमे सभी खण्डों के महत्वपूर्ण भागों को जहाँ से अधिकतर UPSC द्वारा प्रश्न पूंछे जाते हैं को शामिल किया गया है।
इस रणनीति के तहत #GSHindi आपको प्रत्येक खंड के #Syllabus और उसको पढने का #Source बताएगा और शाम को अथवा रात में उस पर डिस्कशन करेंगे... सामान्य चर्चा करेंगे।
★सप्ताहंत अर्थात रविवार को पूरे सप्ताह की गतिविधियों का #Review करेंगे। #GSHindi देखेगा कि आपने हमारी रणनीति को सही से follow किया है या नहीं।
★★हमारा ध्येय वाक्य होगा " इस बार... हिंदी की जय-जयकार"★★
********
UPSC Prelims 2020 Plan
50 Days की रणनीति / Planner की रूपरेखा #GSHindi आपके सम्मुख प्रस्तुत कर रहा है , इसके अंतर्गत....
- 50 Days के Planner में हमने सभी खण्डों के उन समस्त महत्वपूर्ण भागों / Chapters / Topics को शामिल किया है, जहाँ से प्रश्नों के आने की सम्भावना सर्वाधिक रहेगी.
- सभी खण्डों और उनके Topics को कुछ निश्चित दिन आवंटित किये गए हैं ... आपको चाहिए कि कैसे भी करके दिए गए टॉपिक्स को निश्चित समय में पूरा किया जाए.,.. क्योंकि अगले दिन आपको अगला टॉपिक दिया जायेगा. अगर आपने थोडा भी आलस या कामचोरी की समझ लीजियेगा आपके UPSC में Selection के अवसर कम हो गए.
- हमारा एप्रोच Holistically सम्पूर्ण Syllabus को Smart Way में पढ़कर ज्यादा से ज्यादा #Revision पर फोकस रहेगी.
- प्रत्येक दिन जो 8- 10 घंटे आपने planner के अनुसार पढ़ा, रात में उसका पुनः #Revision करना है.... दोहराना है... ताकि पढ़े तथ्यों का स्मृति से लोप न हो.
- 50 Days Planner के क्रियान्वयन के पश्चात सिर्फ और सिर्फ #Revision पर ध्यान देना होगा. उस समय कुछ और नया पढने की जरुरत नहीं है.
******
=> UPSC Prelims 2020 50 Days Planner है क्या ?
#UPSC_प्रीलिम्स के प्रथम प्रश्न पत्र (GS Paper-I) के सम्पूर्ण #Syllabus को हमने विभिन्न खण्डों #Sections में तोडा है और फिर इन खण्डों को विभिन्न topics में ब्रेक किया है.
सभी खण्डों और उनके Topics को कुछ निश्चित दिन आवंटित किये गए हैं, जो कि हैं.....
1. Geography (भूगोल) :- आवंटित दिन 4+4+1= 9 दिन
क्या कवर करेंगे:- भारत का भूगोल -4 दिन, भौतिक भूगोल- 4 दिन, विश्व भूगोल- 1 दिन.
**विशेष :- भूगोल के अध्ययन के दौरान एटलस का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए.
2. Environment (पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैवविविधता) :- 2+2+3+1 = 8 दिन.
क्या कवर करेंगे :- बेसिक्स- 2 दिन, जैव विविधता और उसका संरक्षण -2 दिन, जलवायु परिवर्तन; राष्ट्रिय- अन्तराष्ट्रीय विधान, प्रोटोकोल, सम्मलेन -3 दिन, प्रदूषण- 1 दिन.
3. History (इतिहास) :-2+1+5 =8 दिन
क्या कवर करेंगे :- प्राचीन भारत- 2 दिन, मध्यकालीन भारत- 1 दिन, आधुनिक भारत -5 दिन
4. Art & Culture(कला और संस्कृति) :- 3 दिन
क्या कवर करेंगे :- स्थापत्य कला- 1 दिन, नृत्य और संगीत- 1 दिन, साहित्य और बचा हुआ भाग - 1 दिन.
5. Polity (संविधान और राजनीति विज्ञान) :- 6+2 = 8 दिन
क्या कवर करेंगे :- संविधान - 6 दिन, संवैधानिक और अन्य संस्थाएं - 2 दिन.
6. Economics (अर्थशास्त्र) :- 3+4+1 = 8 दिन
क्या कवर करेंगे :- माइक्रो- इकोनॉमिक्स - 3 दिन, मैक्रो- इकोनॉमिक्स- 4 दिन
WTO, WB, IMF और अन्य संघठन- 1 दिन
7. Science and Technology (सामान्य विज्ञान और तकनीक) :- 4+2= 6 दिन
क्या कवर करेंगे :- सामान्य विज्ञान (जीव विज्ञान- 2 दिन, भौतिकी- 1 दिन, रसायन शास्त्र - 1 दिन) - 4 दिन, तकनीकें और दिन- प्रतिदिन की जिन्दगी में उपयोग में आने वाली विज्ञान और तकनीक - 2 दिन.
8. Current Affairs (समसामयिकी) :- यह आपका पहले के अनुसार प्रतिदिन चलता रहेगा. अर्थात आपको daily न्यूज़ पेपर और gshindi.com तो पढना ही होगा.
Total Days = 50.
**50 दिन के बाद पढ़े हुए का पुनः #Revision करना... और कुछ नया नहीं पढना.
Note:- प्रत्येक खंड के Topics और उनके पढने का स्रोत्र Source आपको प्रतिदिन #GSHindi द्वारा इस पेज पर बताये जायेंगे. उस टॉपिक को उसी दिन कम्पलीट करें, उन्हीं sources से पढ़ें.
सधन्यवाद !!
UPSC प्रीलिम्स 2020 ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें